Saturday, November 23, 2024 at 2:24 AM

उत्तराखंड चुनाव 2022: पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति के बाद, दस आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

उत्तराखंड  में चुनाव से पहले दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी एवं पीएसी डा. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के साथ ही निदेशक अभियोजन बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम, दूरसंचार व निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा से पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम व दूरसंचार का प्रभार हटाते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार व सीसीटीएनएस बनाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों ने मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि नए वर्ष पर सभी अधिकारियों की नई ऊर्जा के साथ प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर होगा।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अगुवाई में आईएएस अधिकारियों से सीएम से भेंट की। जबकि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में आईपीएस अफसरों से सीएम मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …