Saturday, November 23, 2024 at 6:47 AM

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्‍स को लगा तगड़ा झटका, इस भारतीय बल्‍लेबाज ने की संन्‍यास की घोषणा

करीब 2 साल पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान करने के 2 महीने बाद ही वापसी करने वाले भारतीय बल्‍लेबाज अंबाती रायुडू  ने बताया कि वो क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहेंगे.

दरअसल वनडे वर्ल्‍ड कप टीम में न चुने जाने के बाद 36 साल के रायुडू ने जुलाई 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था, मगर 2 महीने के अंदर ही उन्‍होंने अपना फैसला बदल लिया. रायुडू ने कहा कि वह कम से कम अगले 3 साल और खेलना चाहते हैं .

हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिये खेलने वाले रायडू ने पीटीआई से कहा, ‘जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं. मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो तीन साल का है. अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं.’

उन्‍होंने कहा में ही विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व किया था. रायुडू ने पीटीआई से कहा कि जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं. मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो 3 साल का है.  मैं फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि अगले तीन साल ऐसा ही रहूंगा.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …