Friday, September 20, 2024 at 7:56 AM

India vs South Africa: विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, कुछ ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर शिकस्त देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने को बेताब है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था, लेकिन वह अभी तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

दक्षिण अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।

इसे यादगार बनाने के लिये प्रतिबद्ध होंगे। कोहली उस टीम के खिलाफ अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे जिसके केवल दो खिलाड़ियों कप्तान डीन एल्गर (69 टेस्ट) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (53 टेस्ट) ने ही 50 से अधिक मैच खेले हैं।

टीम इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …