Friday, November 22, 2024 at 9:54 PM

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न के मैदान पर उतरते ही जेम्स एंडरसन रचेंगे ये बड़ा इतिहास…

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने जा रहा है.जेम्स एंडरसन इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. ऐसे में इस टेस्ट को खेलने एंडरसन जब MCG पर उतरेंगे तो एक नया कीर्तिमान बनाएंगे.


बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न के मैदान पर उतरते ही जेम्स एंडरसन छाने वाले हैं.बिना कोई विकेट चटकाए ही वो ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराएंगे, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तानों की कतार में लाकर खड़ा कर देगा.

ये रिकॉर्ड सर्वाधिक टेस्ट खेलने से जुड़ा है. स्टीव वॉ और पॉन्टिंग, दोनों ने 168 टेस्ट मैच खेले हैं.  168 टेस्ट मैच खेलने की रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले एंडरसन पहले गेंदबाज होंगे. यानी, बतौर गेंदबाज उनसे ज्यादा टेस्ट किसी गेंदबाज ने नहीं खेले हैं.

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट खेले हैं.

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …