बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब से कुछ देर पहले अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राम मंदिर को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि, “दिल की तमन्ना थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने और आज मेरे साथ करोड़ों भारतवासियों का ये सपना पूरा हो रहा है.”

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, “हम काशी आए थे तो हमारा मन था कि हम राल लला के दर्शन कर के यी यहां से जाएंं.”  इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अयोध्या पहुंचकर कहा कि, “मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.”