करण जौहर (Karan Johar) ने बुधवार को जारी अपने बयान में साफ किया है कि उनका परिवार और पूरा स्‍टार कोरोना नेगेटिव निकला है. करण जौहर खुद भी कोरोना के टेस्‍ट में नेगेटिव आए हैं. करण जौहर ने हाल ही में अपने घर एक पार्टी रखी थी.

 ज‍िसमें कई लोग शाम‍िल हुए. इस पार्टी में आईं करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, ‘द फेबुलस लाइव्‍स ऑफ बॉलीवुड वाइव्‍स’ में नजर आईं संजय कपूर की पत्‍नी महीप कपूर और सोहेल खान की पत्‍नी सीमा खान को कोरोना हो गया था.

करण जौहर ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपना बयान जारी कर कहा है, ‘मेरे परिवार और मेरे घर में मौजूद हर सदस्‍य का आरटीपीसीआर टेस्‍ट क‍िया गया है और भगवान की कृपा से हम सभी नेगेट‍िव आए हैं. क‍ि वह हमारे शहर को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं.. उन्‍हें मेरा सलाम. मीडिया के कुछ लोगों को मैं ये बताना चाहता हूं कि 8 लोगों के जुड़ने को पार्टी नहीं कहते.. और मेरे घर में कड़ाई से सभी कोरोना प्रोटोकॉल्‍स का पालन होता है और वह कोई ‘हॉट-स्‍पॉट’ नहीं है. हम सभी ज‍िम्‍मेदार नागर‍िक हैं और पूरा टाइम मास्‍क पहनते हैं. हममें से कोई भी पैनडेम‍िक को हल्‍के में नहीं ले रहा है.