Friday, November 22, 2024 at 8:42 PM

खराब फॉर्म में चल रहे Ajinkya Rahane को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले क्या मिल पाएगी टीम में जगह ?

भारतीय टीम  अगले कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीकाके दौरे पर रवाना हो जाएगी. दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

इस दौरे से पहले टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे  को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया था, जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे को जगह दी गई है.

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना होगा. 26 दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.

पूर्व टेस्ट उपकप्तान ने पिछले दिसंबर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक बनाने के बाद से सिर्फ दो अर्धशतक बनाए हैं.

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने रहाणे को टीम में शमिल करने को लेकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जगह मिल गई है और उन्हें टीम में भी चुना जाना चाहिए.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …