Friday, September 20, 2024 at 9:44 AM

ओमीक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर BCCI ने जारी किया एक बड़ा अपडेट

 टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये दौरा अब 17 की जगह 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है.

जिसमें 2 टेस्ट 3 वन-डे होंगे. T20 के मैचों को कम किया गया है. आपको बताते चलें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) से इस समय पूरी दुनिया दहशत में है.

पुराने प्लान की बात करें तो 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरा होना था, जिसमें 3 टेस्ट, 3 वनडे 4 T-20 के मैच शामिल थे. लेकिन जब दौरे के समय को आगे बढ़ाया गया है तो फिर मैचों की संख्या भी कम कर दी गयी है.

पूर्व खिलाडियों ने BCCI से पूछा है कि क्यों ये दौरा रद्द नहीं किया जा रहा है. तो BCCI यही मान रहा है कि बायो-बबल खिलाड़ियों का वहां होगा तो फिर ज्यादा समस्या पैदा नहीं होंगी. ले

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …