भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय ने इंडोनेशिया मास्टर्स के अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल्स में जगह बना ली.
उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन को हराकर क्वार्टरफाइनल्स में एंट्री ली. प्रणॉय ने पहला गेम गंवाने के बाद विश्व रैंकिंग के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार वापसी की.
उधर, महिला वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने 47वीं रैंक की खिलाड़ी स्पेन की क्लारा आजुरमेंडी को हराकर क्वार्टरफाइनल्स में प्रवेश किया है. सिंधु ने अपना पहले गेम 17-21 से गंवा दिया था .
इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत के लिए एक और खुशखबरी किदांबी श्रीकांत लेकर आए. विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-15 से हराया.