‘तेरी हो गइयां’ (Teri Ho gaiyaan) गाने का मेल वर्जन पहले ही सामने आ चुका है, जिसको विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने ही अपने सुरों में पिरोया था.
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful)’ के दूसरे सीजन में अपने शानदार अभिनय से लोगों दर्शकों का दिल जीतने वाली हरलीन सेठी (Harleen Sethi) अब लोगों को अपनी आवाज से लोगों की दिल जीत लिया है. हरलीन सेठी ने विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) के गाने ‘तेरी हो गइयां’ (Teri Ho gaiyaan) को अपनी आवाज दी है. इस गाने का मेल वर्जन पहले ही सामने आ चुका है, जिसको विशाल मिश्रा ने ही अपने सुरों में पिरोया था. वहीं, विशाल के मेल वर्जन के बाद गाने का फीमेल वर्जन भी रिकॉर्ड कर उसे रिलीज किया गया है. हरलीन सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर किया है, जिसे अब तक 75 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.