Saturday, April 1, 2023 at 6:51 PM

75 हजार से ज्यादा लोग ने किया ये सोंग पसंद कौन है ये सिंगर ?

‘तेरी हो गइयां’ (Teri Ho gaiyaan) गाने का मेल वर्जन पहले ही सामने आ चुका है, जिसको विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने ही अपने सुरों में पिरोया था.

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful)’ के दूसरे सीजन में अपने शानदार अभिनय से लोगों दर्शकों का दिल जीतने वाली हरलीन सेठी (Harleen Sethi) अब लोगों को अपनी आवाज से लोगों की दिल जीत लिया है. हरलीन सेठी ने विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) के गाने ‘तेरी हो गइयां’ (Teri Ho gaiyaan) को अपनी आवाज दी है. इस गाने का मेल वर्जन पहले ही सामने आ चुका है, जिसको विशाल मिश्रा ने ही अपने सुरों में पिरोया था. वहीं, विशाल के मेल वर्जन के बाद गाने का फीमेल वर्जन भी रिकॉर्ड कर उसे रिलीज किया गया है. हरलीन सेठी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर किया है, जिसे अब तक 75 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *