Friday, September 20, 2024 at 6:25 AM

PAK vs WI: T20 Series पर छाए कोरोना संकट के बादल, वेस्टइंडीज टीम के 5 सदस्य हुए कोविड पॉजिटिव

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज  पर कोरोना का बड़ा खतरा मंडरा रहा है और इस अहम सीरीज को बीच में ही रद्द किया जा सकता है।

पाकिस्तान  दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के कहर के चलते यह सीरीज मुश्किल ही खेली जाएगी। इसी बीच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का एक मुकाबला खेलना बाकी है

डॉक्टर अक्शाई मानसिंह, असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक, शाई होप, अकील हुसैन समेत जस्टिन ग्रीव्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इन के साथ वेस्टइंडीज टीम में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक प्रेस रिलीज के दौरान कोरोना पॉजिटिव  पाए जाने वाले सदस्यों की जानकारी सभी को दी। रिलीज में कहा, पाए गए टीम के 3 खिलाड़ी आगामी मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे और सभी 5 कोरोना पॉजिटिव सदस्यों को टीम से अलग कर दिया जाएगा।

अगर वेस्टइंडीज टीम में कुल कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों की बात करें तो अब उनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी खिलाड़ीयों को इस सीरीज से बाहर किया जा चुके हैं।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …