Tuesday, April 23, 2024 at 2:50 PM

WhatsApp पर 37,080 मिलियन रूबल का लगा फाइन, भारत के मित्र देश ने की कार्रवाई

वाट्सऐप (WhatsApp) को अपनी मनमानी की कीमत भुगतनी पड़ रही है. ताजा तरीन मामले में रूस की कोर्ट ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कंपनी WhatsApp पर 37,080 मिलियन रूबल का फाइन लगाया है.

ये जुर्माना भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 37703.12 मिलियन रुपये के आसपास है. रूस की कोर्ट ने ये फाइन WhatsApp को कई बार प्रतिबंधित कंटेंट को नहीं हटाने के बाद लगाया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

रूस ने अपने यहां एक चरमपंथी संगठन के अकाउंट के कंटेंट को WhatsApp से हटाने के लिए कहा था.  मैसेंजर ऐप WhatsApp ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद रूस की कोर्ट ने WhatsApp पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया.

रूस में WhatsApp का यूज धड़ले से होता है. रूस की सरकार ने इस पर कोई प्रतिबंध भी नहीं लगाया. लेकिन रूस की सरकार ने मेटा इंक के दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक को अपने यहां प्रतिबंधित किया हुआ हैं. रूसी सरकार ने ठीक इसी तरीके से ट्विटर और गूगल की कंपनी अल्फाबेट पर भी जुर्माना लगाया था.

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …