Saturday, December 7, 2024 at 11:07 AM

25 साल नीलम कोठारी ने किया कैमरे का सामना, पहली शादी पर भी की बात

फैब्यूलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइफ्स सीजन 3 पिछले महीने 18 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। फैंस इस शो और इसमें हिस्सा लेने वाले सितारों के बारे में बात करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस शो में अभिनेत्री नीलम कोठारी ने अपने निजी जीवन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने बताया कि कई वर्षों कर फिल्में करने के बाद शो में बात करने से वह झिझक रही थीं। उन्हें अपनी उम्र और लुक्स को लेकर भी काफी असुरक्षित महसूस होती थीं।

25 साल बाद कैमरे का किया सामना
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए अभिनेत्री नीलम कोठारी ने शो को लेकर अपनी भावनाओं को बताया। उन्होंने कहा कि शो उनके लिए कठिन था और उन्होंने 25 साल बाद कैमरे का सामना किया। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे, क्योंकि उनकी उम्र बढ़ गई है। वह अपने लुक को लेकर भी बहुत सचेत रहती थी। उन्होंने कहा, “वापस आना और शुरुआत में कैमरे का सामना करना बहुत-बहुत कठिन होता है। लोगों ने मुझे 25 साल पहले स्क्रीन पर देखा था। मुझे मालूम है कि मेरी उम्र बढ़ रही है और मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि मैं कैमरे में कैसी दिख रही हूं।”

पहली बार अपनी पहली शादी को लेकर की बात
बता दें कि नीलम कोठारी ने बॉलीवुड के कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी है। वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। शो का नया सीजन अभिनेत्री के लिए भावुक करने वाले पलों में से एक था, क्योंकि उन्होंने शो में पहली बार अपनी पहली शादी को लेकर बात की। नीलम की पहली शादी साल 2000 में यूके के व्यवसायी ऋषि सेठिया से हुई थी। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने इस शादी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश किया, लेकिन बात जब उनकी पहचान को लेकर हुई तो उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए।

बेटी ने तलाक पर की बात
नीलम कोठारी ने कहा कि उनकी बेटी अहाना को गूगल पर अपनी मां के बारे में पता चलने के बाद उसने अभिनेत्री से तलाक के बारे में बात की। एक साक्षात्कार के दौरान नीलम ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को हमेशा परिस्थितियों से निपटना पड़ता है और वह इससे मजबूत होकर बाहर निकलती है।

Check Also

दर्शकों पर फिर से जादू चलाने आ रही ‘स्नो व्हाइट’, ‘वंडर वुमन’ की अभिनेत्री का दिखेगा खतरनाक अंदाज

डिज्नी की क्लासिक कहानी ‘स्नो व्हाइट’ अब एक नए रूप में 21 मार्च 2025 को …