Thursday, November 21, 2024 at 6:29 PM

जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की हुई बुकिंग, 49 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया है। इसमें अब तक 30 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। सरकार को उम्मीद है  यात्रा नया रिकार्ड बनाएगी।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, चारधाम यात्रा के दौरान आस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।  शिवलिंग पर नोट बरसाने का मामला हो या घोड़े-खच्चरों के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।केदारनाथ के लिए 15,89,893, बदरीनाथ के लिए 14,70,290, गंगोत्री के लिए 8,58,275, यमुनोत्री के लिए 7,93,246 और हेमकुंड के लिए 1,67,994 ने पंजीकरण कराया है।

महाराज ने कहा, इस समय चारधाम यात्रा निर्बाध गति से चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थस्थलों के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। ऐसे में अनावश्यक मामलों को तूल देकर जो भी यात्रा को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

बदला माैसम…बदरीनाथ में बारिश तो हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, पड़ रही कड़ाके की ठंड, तस्वीरें

गोपेश्वर : उत्तराखंड में अब ठंड की शुरुआत हो गई है। सुबह और शाम माैसम में …