रूस-यूक्रेन के बीच जहां एक ओर कैदियों की अदला-बदली हो रही है। वहीं दूसरी ओर मॉस्को के लगातार कीव पर हमले जारी हैं। रूस ने रविवार रात को लगातार दूसरी बार यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। अफसरों ने बताया कि हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि रविवार सुबह तीन बजे तक राजधानी में 10 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं रूस और यूक्रेन ने रविवार को 303 कैदियों की अदला-बदली की।
यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने कहा कि कीव क्षेत्र में ही चार लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। मेयर ने बताया कि होलोसिव्स्की जिले में एक छात्रावास पर ड्रोन से हमला किया गया और इमारत की एक दीवार में आग लग गई। जबकि द्निप्रोव्स्की जिले में एक निजी घर नष्ट हो गया और शेवचेनकिव्स्की जिले में एक आवासीय इमारत की खिड़कियां तोड़ दी गईं।
ड्रोन के मलबे गिरने से घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आग लग गई। आपातकालीन सेवा के अनुसार कीव के पश्चिम में स्थित ज़ाइटॉमिर क्षेत्र में 8, 12 और 17 वर्ष की आयु के तीन बच्चों की मौत हो गई। सेवा ने बताया कि हमलों में बारह लोग घायल हो गए। पश्चिमी यूक्रेन के खमेलनित्सकी क्षेत्र में कम से कम चार लोग मारे गए। दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने एक्स पर कहा कि रात भर की नींद हराम करने के बाद यूक्रेन में रविवार की सुबह मुश्किल भरी रही। कई हफ्तो में सबसे बड़ा रूसी हवाई हमला पूरी रात चला। यूक्रेनी आपातकालीन सेवा ने कहा कि रूस ने विभिन्न प्रकार की 69 मिसाइलों और 298 ड्रोन का इस्तेमाल किया। वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर में 110 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया।