Wednesday, March 29, 2023 at 12:16 AM

हिंदुस्तान के विरूद्ध तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने की 1-1 से बराबरी

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने हिंदुस्तान के विरूद्ध तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है सीरीज का निर्णायक मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में होगा इस सीरीज में दाएं हाथ के स्पिनर हेडन वॉल्‍श जूनियर (Hayden Walsh Jr) भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket) का भाग हैं हेडन वॉल्‍श जूनियर ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें हिंदुस्तान के विरूद्ध सीरीज के लिए चुन लिया गया मगर प्रशंसकों में हेडन वॉल्‍श के पिता को लेकर हमेशा असमंजस की स्थिति कायम रहती है हालांकि तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने इसे लेकर स्थिति साफ की

दरअसल, दाएं हाथ के स्पिनर हेडन वॉल्‍श जूनियर (Hayden Walsh Jr) ने तिरुवनंतपुरम में हिंदुस्तान के विरूद्ध अपने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट लिए उन्होंने इस दौरान श्रेयस अय्यर  शिवम दुबे के अहम विकेट हासिल कर वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को दोबारा मुकाबले में ला खड़ा किया शिवम दुबे ने इस मैच में 30 गेंदों पर 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी भारतीय टीम को 170 के स्कोर तक रोकने में हेडन वॉल्‍श जूनियर की किरदार बेहद अहम रही हालांकि सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके बारे में एक ही सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या वो वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्‍श  के बेटे हैं

हे

Check Also

रवि शास्त्री ने किया आलोचकों का मुंह बंद, बताया टीम इंडिया का ये खास प्लान

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर भारत …