आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के लालऊ गांव में 2 अज्ञात युवकों ने 10 क्लास की एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दोनों बदमाश बाइक पर आए थे। बदमाशों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जिस वक्त ये छात्रा स्कूल जा रही थी।
गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना के बाद सीओ और एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने मौके से खाली पेट्रोल की बोतल और लाइटर बरामद किया है। इस वारदात के पीछे बदमाशों की क्या मंशा थी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।