Monday, December 11, 2023 at 11:17 AM

स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया !

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के लालऊ गांव में 2 अज्ञात युवकों ने 10 क्लास की एक छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दोनों बदमाश बाइक पर आए थे। बदमाशों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जिस वक्त ये छात्रा स्कूल जा रही थी।

गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना के बाद सीओ और एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस ने मौके से खाली पेट्रोल की बोतल और लाइटर बरामद किया है। इस वारदात के पीछे बदमाशों की क्या मंशा थी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Check Also

अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाला मुख्य आरोपी सटोरिया अनिल FIR रद्द करने के मामले में पहुंचा हाईकोर्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों …