Saturday, April 1, 2023 at 8:33 PM

सिंगर सोना ने बोली बच्चों से जुड़ी ये बात? उनके माता पिता से बोली ये बात…

महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाले जघन्य अपराधों ने इस समय सारे देश को हिला कर रखा है. भिन्न-भिन्न हिस्सों से बलात्कार  अत्याचार की ख़बरें सामने आ रही हैं

 

इन्हीं ख़बरों के बीच सिंगर सोना महापात्रा ने एक बेहद ज़रूरी मामला उठाया है, जो सीधे बच्चों से जुड़ा हुआ है. सोना ने एक नोट लिखकर द्विअर्थी या अनुचित गानों पर बच्चों से स्टेज परफॉर्मेंस करवाने की मानसिकता पर सवाल उठाये हैं. सोना ने पहल करते हुए अपने एक कंसर्ट में बच्ची को ऐसे ही गाने पर परफॉर्म करने से रोक दिया. इस बारे में उन्होंने माता पिता को नोट भी लिखा हैं

सोना ने माता-पिताओं को संबोधित करते हुए नोट में लिखा- प्रिय पैरेंट्स, यह बात समझ लीजिए कि एक कंसर्ट स्टेज वर्षों की महेनत  सरेंडर से कमाया जाता है. अपने बच्चों को गायक की अनुमति के बिना या किसी बड़े की देखरेख के बिना, स्टेज पर भेजा देना, जहां इतने भारी-भरकम केबल होते हैं, ना सिर्फ़ अपमानजनक है, बल्कि ख़तरनाक भी है. सबसे ज़रूरी है कि इसका संदर्भ समझिए. एक छोटी सी बच्ची को बन्नो तेरा स्वैगर लागे सेक्सी  बेदर्दी राजा जैसे गानों पर नचाना अनुचित  घटियापन है.

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *