Saturday, April 1, 2023 at 8:23 PM

साल 2016 में रश्मि के साथ हुआ था कुछ ऐसा जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा

‘बिग बॉस 13’ के दो कंटस्टेंट अरहान खान  रश्मि देसाई का रिश्ता इस वक्त एक कठिन समय से गुजर रहा है,  इस कठिन घड़ी में पारस छाबड़ा ने आग लगाने का कार्य कर दिया हैं| गुरुवार को ‘बिग बॉस’ में पारस छाबड़ा ने फिर से एंट्री ले ली| पारस कुछ दिन से ‘बिग बॉस’ के मुख्य घर से अलग गोपनीय रूम में बंद थे| घर में दोबारा एंट्री करने के बाद से पारस ने आसिम, हिन्दुस्तानी भाऊ, विशाल आदित्य सिंह  अरहान खान को जमकर सुनाईं| यहां तक की पारस ने रश्मि  अरहान के बीच में आग लगाने के लिए ये तक बता दिया कि अरहान का बोलना है कि जब वो रश्मि से मिले थे तब वो रोड पर थीं, उनका बैंक बैलेंस ज़ीरो था| इस बात को सुन कर रश्मि का चौंकाने वाला रिएक्शन सामने आया हैं|

पारस ने दोनों के बीच दरार लाने के लिए ये सब कहा लेकिन पासा उल्टा ही पड़ गया| रश्मि ने अरहान का सपोर्ट किया  ये माना के वर्ष 2016 में उनका बैंकरप्ट हो गया था जिसके बाद वो बेघर भी हो गई थीं| रश्मि ने अरहान का सपोर्ट करते हुए बोला कि उस वक्त अरहान ने उनका बहुत साथ दिया|

रश्मि ने माना कि वर्ष 2016 में जब उनका बैंकरप्ट हो गया था तब उनके पास ना पैसे थे  ना ही घर| जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए उन्होंने बहुत कार्य किया  इन सब में अरहान ने उनका बहुत साथ दिया| रश्मि ने बोला वो अरहान की हर बात से सहमत हैं बस उन्हें ये नेशनल टेलीविजन पर नहीं कहना चाहिए था|

अरहान की पोल खोलते हुए पारस ने सबके सामने बोला था,’रश्मि का बैंक एकाउंट ज़ीरो हो गया था वो रोड पर आ गई थी,  आज जो रश्मि यहां पर है वो अरहान के वजह से हो’| पारस की बात सुनकर रश्मि देसाई बहुत ज्यादा शॉक्ड नजर आई थीं| हालांकि रश्मि ने खुद इस बात को स्वीकार कर लिया कि हां उनके साथ ऐसा हुआ था|

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …