
शूटिंग के बाद सलमान लुधियाना में शॉपिंग करने भी निकल पड़े। फिर क्या था बीच बाजार जब फैंस ने सलमान को देखा तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारत के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने सलमान के इस शॉपिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अतुल ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘भारत में शॉपिंग करने निकले ‘भारत’। वीडियो सलमान के फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘सलमान मेरी तो सांसें आपके लिए ही चलती हैं।’
अतुल अग्निहोत्री के कैप्शन से तो लगता है कि फिल्म में सलमान का नाम भारत रखा गया है। खबर है कि इस फिल्म में सलमान 18 साल से लेकर 65 साल तक के अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में भारत के सेट से खतरनाक स्टंट करते हुए तस्वीर सामने आई थी। स्टंट की फोटो देखकर तो यही लग रहा था कि इस फिल्म में भाईजान जबरदस्त एक्शन सीन करने वाले हैं।
सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर, तबू, नोरा फतेही और दिशा पाटनी अहम किरदार निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान की तरह कटरीना के भी फिल्म में पांच अलग अलग लुक होंगे। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिस वजह से ‘भारत’ में आप सलमान और कटरीना के 18 साल से लेकर 60 साल तक के लुक को देखेंगे।