Saturday, April 1, 2023 at 7:19 PM

सपना चौधरी के इस डांस ने लोगो को किया पागल

देश की प्रसिद्ध हरियाणा डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान वह हरी चुनरी ओढ़कर ‘मेरा चांद लुखा बैठा घुंघट की ओट में’ गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इस गाने ( Sapna Choudhary dance ) को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

सपना ( sapna choudhary songs ) की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. आए दिन उनकी फोटोज़  वीडियो ( sapna choudhary videos ) सामने आते रहते हैं. बता दें इस गाने के बोल राहुल कौशल ने लिखे हैं, वहीं इसे अन्‍नू कादयान ने आवाज दी है.

गौरतलब है कि सपना चौधरी ने बॉलीवुड में ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से डेब्यू किया था. सपना ने ‘वीरे की वेडिंग’  ‘नानू की जानू’ में स्पेशल सॉन्ग किए हैं. सपना ने सबसे ज्यादा सुर्खियां रिएलिटी शो बिग बॅास में आने के बाद बटोरीं. इस शो के बाद उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगे.

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …