Wednesday, March 29, 2023 at 12:22 AM

संजय दत्त को लेकर एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा ने कही ये बात

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक बॉक्‍स कार्यालय पर सुपरहिट रही थी इस फिल्‍म पर यूं तो बहुत ज्यादा बहस हुई लेकिन संजय दत्त की 300 से ज्‍यादा गर्लफ्रेंड्स का जिक्र अक्‍सर होता रहा

हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में संजय दत्त अपनी फिल्‍म ‘पानीपत’ (Panipat) का प्रमोशन करने पहुंचे ऐसे में कपिल शर्मा ने संजय दत्त से उनकी 308 गर्लफ्रेंड्स से जुड़ा एक सवाल पूछा इस सवाल पर हंसते हुए संजय दत्त ने बोला कि ‘ये आंकड़ा अभी रुका नहीं है’ संजय दत्त ने भले ही इस बात पर मजाक किया हो, लेकिन ये मजाक बॉलीवुड की एक एक्‍ट्रेस को बिलकुल पंसद नहीं आया है

‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कपिल ने संजय दत्त से कहा, ‘सर आपकी फिल्‍म आई संजू, उसमें हमने देखा आपकी 308 गर्लफ्रेंड थीं माला भी 108 के बाद खत्‍म हो जाती है सर ‘ ये सुनते ही वहां बैठे दर्शक हंसने लगे इसपर संजय दत्त ने कहा, ‘मेरी माला 308 की है  यहां खत्‍म नहीं हुआ है अभी भी होने कि सम्भावना है ‘ ये प्रोमो सोनी चैनल ने शेयर किया है

इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा (Dipannita Sharma) ने लिखा, ‘एक एक्‍टर अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने एक शो पर पहुंचता है  अपनी 300 से ज्‍यादा गर्लफ्रेंड्स के स्कॉर पर बात करता है होस्‍ट  ऑडियंस इस बात पर हंसते हैं अगर यही बात एक महिला आकर इस शो पर कहती तो क्‍या होता? क्‍या तब भी ये एक जोक ही होता ? लैंगिक आधार पर इस तरह का भेदभाव हमेशा से गलत है यही सब बुराइयों की जड़ है ‘

 

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …