श्रीलंकाई क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Pakistan vs Sri Lanka) के लिए सोमवार को पाक पहुंच गई है। पाक की टीम करीब एक दशक के बाद बुधवार से अपने घर पर श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। श्रीलंका व पाक (Sri Lanka vs Pakistan) के बीच पहला टेस्ट 11 दिसंबर से रावलपिंडी में व दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।
पाकिस्तान (Pakistan) ने 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से अब तक घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। श्रीलंकाई टीम इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में पाक में टी20 व वनडे सीरीज खेल चुकी है।
श्रीलंका के सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) डेंगू के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी स्थान असिथा फर्नांडो (Asitha Fernando) को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंकाई टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने संभाल रहे हैं। पाक की कमानन अजहर अली के हाथों में है।
पाक ने इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के लिए बांडुला वनार्पुरा व जावेद मियांदाद को विशेष मेहमान के तौर पर न्यौता भेजा है। इन दोनों राष्ट्रों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वानार्पुरा व मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कैप्टन थे। पाक ने वो टेस्ट 204 रन से जीता था। दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान की टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हैरिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद यासिर शाह, उस्मान खान शिनवारी।
श्रीलंका की टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कुसल जेनिथ परेरा, लाहिरु थिरिमाने, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एंबुलडेनिया, असिथा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजिथा, लक्षण संदाकन।