Wednesday, March 29, 2023 at 12:56 AM

वेनेजुएला के पेट्रोलियम उत्पादों का आयात-निर्यात करने वाले 6 मालवाहक जहाजों पर प्रतिबंध की घोषणा

अमेरिका ने वेनेजुएला के पेट्रोलियम उत्पादों का आयात-निर्यात करने वाले छह मालवाहक जहाजों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इन मालवाहक जहाजों का इस्तेमाल वेनेजुएला के पेट्रोलियम उत्पादों का क्यूबा को निर्यात करने में किया जा रहा था।

वक्तव्य के मुताबिक वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने छह मालवाहक जहाजों की पहचान कर उन पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिका ने इकारो, लुइसा केसेरेस डे अरिस्मेंडी, मैनुएला साएंज, पैरामैकोनी, तेरैपीमा और यारे नामक मालवाहक जहजों पर प्रतिबंध लगाए हैं।

Check Also

वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

महाराष्ट्र की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एक और ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। …