Saturday, April 1, 2023 at 7:52 PM

वीसी दफ्तर में डूटा प्रदर्शकारियों ने जमाया कब्जा

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली युनिवर्सिटी के एडहॉक शिक्षकों ने बुधवार रात को वीसी ऑफिस का घेराव कर दिया. सैकड़ों की तादाद में एडहॉक टीचर्स वाइस चांसलर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने बैठ गए.

इन शिक्षकों की मांग है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडहॉक पर पढ़ाने वाले करीब 4500 शिक्षकों को परमानेंट किया जाए. दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत विश्वविद्यालय में एडहॉक के तौर पर पढ़ाने वाले अध्यापकों को गेस्ट टीचर बना दिया गया है. अब इन अध्यापकों की मांग है कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार इन सभी अध्यापकों को परमानेंट करें.

फिलहाल रात से ही प्रदर्शनकारी शिक्षकों का वीसी ऑफिस के बाहर धरना जारी है. वाइस चांसलर दफ्तर के अंदर रात में ही सभी प्रदर्शकारियों ने कब्जा जमकर धरना शुरू किया और जमकर नारेबाजी की. दिल्ली यूनिवर्सिटी के टीचर एडहॉक के तौर पर पढ़ाने वाले शिक्षकों की बहाली और उनके वेतन जारी कराने को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं.

वीसी ऑफिस में प्रदर्शन करते शिक्षक

दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (डूटा) की हड़ताल के बाद बुधवार देर रात सैकडों एडहॉक टीचर्स ने वीसी ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया और अब वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर वाइस चांसलर दफ्तर के अंदर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांग है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडहॉक बेस पर पढ़ाने वाले तकरीबन 4500 टीचर्स को परमानेंट किया जाए.

वाइस चांसलर दफ्तर के अंदर रात में भी सभी प्रदर्शकारियों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. वीसी दफ्तर के अंदर की दीवारों पर हर तरफ बैनर पटा पड़ा है. साथी ही हर तरफ स्लोगन लिख दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस की भारी फोर्स भी तैनात कर दी गई है.

बहरहाल, डूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीब रे का कहना है कि डीयू प्रशासन की तरफ से एडहॉक शिक्षकों को बहाल किया जाए. लंबे समय से शिक्षक इसकी मांग कर रहे हैं. इन शिक्षकों को स्थायी किया जाए. डूटा के एक अन्य पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मीणाने बताया कि वीसी ने शिक्षकों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया है. इसलिए यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

बहरहाल, डूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीब रे का कहना है कि डीयू प्रशासन की तरफ से एडहॉक शिक्षकों को बहाल किया जाए. लंबे समय से शिक्षक इसकी मांग कर रहे हैं. इन शिक्षकों को स्थायी किया जाए. डूटा के एक अन्य पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि वीसी ने शिक्षकों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया है. इसलिए यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

Check Also

वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

महाराष्ट्र की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एक और ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। …