
यहां बता दें कि बार्सिलोना की टीम में फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक कहे जाने वाले लियोनल मेसी भी शामिल हैं, लेकिन मेसी के टीम में रहने पर भी बार्सिलोना इस मैच में पराजय गई. इसके अतिरिक्त रियल बेटिस की यह जीत इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि बार्सिलोना के सबसे बड़े हीरो लियोनल मेसी की मौजूदगी में उसने 4-3 से बार्सिलोना को हराया है. जो कि अब चर्चाओं का विषय बन गया है.
गौरतलब है कि बार्सिलोना की टीम विश्व की सभी फुटबॉल टीमों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है व मेसी जैसे खिलाड़ी होने पर टीम का गौरव अपने आप ही बढ़ जाता है. यहां बता दें कि लियोनल मेसी के हाथ में चोट लगी थी जिससे वे बीते कुछ दिनों के लिए फुटबॉल जगत से बाहर हो गए थे. इसके अतिरिक्त इस मैच में रियल बेटिस की तरफ से मैच के 20वें ही मिनट में जूनियर फर्पो ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी. इसके बाद जॉकिन के दम पर टीम ने 34वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को हराया.