Tuesday, December 12, 2023 at 12:35 AM

राष्ट्र में लांच हुआ पहला इंटरएक्टिव क्रेडिट कार्ड

देश में डिजिटल बैंकिंग लगातार नए पायदान छू रही है. ज्यादातर बैंक अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड में भी लगातार नए विशेषता जुड़ रहे हैं, जिससे उनको इसका इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. राष्ट्र के कुछ व्यक्तिगत बैंक अब कार्ड में कई सारे यूनिक विशेषता भी लेकर आ रहे हैं जो अन्य बैंकों के कार्ड में नहीं मिलते हैं.
Image result for राष्ट्र में लांच हुआ पहला इंटरएक्टिव क्रेडिट कार्ड

अब कई बैंकों के कार्ड को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन में स्वाइप भी नहीं करना पड़ता है. इसी क्रम में राष्ट्र का पहला इंटरएक्टिव क्रेडिट कार्ड भी लांच हो गया है.

इस कार्ड में लगे हैं बटन, बैटरी

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में शुमार इंडसइंड बैंक ने हाल ही में पहला ऐसा क्रेडिट कार्ड लांच किया है, जो कि बैटरी से चलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार्ड में कई सारे बटन लगें हैं, जिनसे कई सारे कार्य हो जाएंगे. इस कार्ड की मदद से लोगों के लिए शॉपिंग करना बहुत ज्यादा सरल हो जाएगा.

कार्ड में हैं ये सारे फीचर्स

इस कार्ड में शॉपिंग के लिए 3 तरह के पेमेंट ऑप्शन दिए गए हैं. बैंक ने मास्टरकार्ड को पेमेंट गेटवे पर इसे लांच किया है. ग्राहक शॉपिंग के बाद पीओएस मशीन पर क्रेडिट के जरिए, रिवार्ड प्वाइंट के जरिए या फिर ईएमआई पर सामान खरीद सकते हैं. इसके लिए ग्राहक को कार्ड पर मौजूद कुछ बटन दबाने होंगे. अगर ग्राहक ईएमआई पर सामान खरीदता है तो फिर 6, 12,18 या फिर 24 महीने में पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा. कार्ड में एलईडी लाइट्स भी लगी हैं, जो बटन दबाते ही ऑन हो जाती हैं.

मिलेंगे कई सारे ऑफर

इसके अतिरिक्त ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल करने पर कई सारे ऑफर भी मिलेंगे. पेट्रोल भरवाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. फिल्म टिकट की बुकिंग, एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस भी मिलेगा. ग्राहकों को किसी भी तरह का पेपरवर्क या फिर बैंक को संपर्क नहीं करना होगा.

एक कार्ड पर डेबिट-क्रेडिट की सुविधा

देश में पहली बार एक कार्ड लांच हुआ है, जिसका प्रयोग लोग डेबिट और क्रेडिट दोनों तरह से कर सकते हैं. इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड और पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हैं.

पहली बार दो चिप वाला कार्ड

इस कार्ड में दो ईएमवी चिप दी गई हैं. इसके साथ ही कार्ड में दो मैगनेटिक स्ट्रिप भी लगी हैं. ग्राहकों को दोनों कार्ड का इस्तेमाल करने पर एक ही स्टेटमेंट मिलेगा. वहीं ग्राहकों को रिवार्ड प्वाइंट भी एक साथ मिलेगा. इन रिवार्ड प्वाइंट्स को ग्राहक साथ में भुना भी सकेंगे.

इससे ग्राहकों को सुविधा होगी  उन्हें दो कार्ड नहीं रखना होंगे. इंडसइंड बैंक ने एक बयान में बोला है कि इस कार्ड को एनाग्राम तकनीक के जरिए बनाया गया है. बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग प्रमुख सुमंत कठपालिया के मुताबिक हमारा लक्ष्य हमेशा ग्राहकों की सुविधा बढ़ाना रहा है.

अभी तक सभी बैंक क्रेडिट कार्ड  डेबिट कार्ड अलग-अलग जारी करते हैं. क्रेडिट कार्ड ग्राहक की मर्जी होने  अर्जी देने के बाद ही दिया जाता है. इंडसइंड बैंक की राष्ट्र में 1,410 शाखाएं  2,285 एटीएम हैं.

एटीएम पर मिलती है यह सुविधा

इंडसइंड के एटीएम पर ग्राहकों को पैसा निकालते वक्त करेंसी नोट चुनने का विकल्प भी दिया जाता है. ग्राहक 100, 200, 500, 2000 रुपये के करेंसी नोट का विकल्प चुनकर सरलता से कैश निकाल सकते हैं. यह सुविधा किसी अन्य बैंक के एटीएम में ग्राहकों को नहीं मिलती है.

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …