Monday, December 11, 2023 at 12:21 PM

रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण की विवाह के सम्बन्ध में कुछ बेहद ख़ास

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल रणवीर सिंह  दीपिका पादुकोण आज विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं मंगलवार यानि 13 नवंबर को दीपिका  रणवीर की विवाह की रस्में प्रारम्भ हो गई है 13 नवंबर को उनकी संगीत सेरेमनी हुई इसके बाद 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में इस कपल की रॉयल वेडिंग होगी रिपोर्ट्स की माने तो सोमवार को दीपवीर आधिकारिक तौर पर एक-दूजे के हुए

Image result for दीपिका व रणवीर ने पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज से किया सगाई

जी हाँ दीपिका  रणवीर ने पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज से सगाई की इस रस्म को कोंकणी फूल मुड्डी (Phool Muddi) कहते हैं जिसमे दुल्हन के पिता दूल्हे का स्वागत करते हैंदीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने होने वाले दामाद रणवीर सिंह को नारियल दिया  उनका परिवार में ऑफिशियली स्वागत किया इसके बाद दीपिका  रणवीर ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई समारोह में मौजूद सभी लोगों के लिए ये इमोशनल मूमेंट था

सगाई के बाद रणवीर की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने एक ट्विटर हैंडल से लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा कि- ”दोनों को साथ में देखना शानदार था मैं अपने आंसू रोक नहीं पा रही हूंलेकिन ये खुशी के आंसू हैं ” आपकी जानकारी के लिए बताते चलें अब तक दीपिका  रणवीर के प्रोग्राम के एक भी फोटो सामने नहीं आए हैं दरअसल उन्होंने फोटो लीक ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोवस्त किये हैं सुनने में आया है कि विवाह के बाद ये कपल खुद ही फैंस के साथ अपनी फोटोज़ शेयर करेंगे खैर अब तो सभी को इनकी विवाह की फोटोज़देखने का बेसब्री से इंतजार रहेगा

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …