Saturday, April 1, 2023 at 6:45 PM

यामाहा ने आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट को किया लांच

पिछले कुछ दिनों में कई दोपहिया बीएस-6 वाहन लॉन्च हुए हैं, और अब इस सूची में यामाहा आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट का भी नाम जुड़ गया है। यामाहा आर15 वी3 बीएस-6 अब देश भर के डीलरशिप में पहुंचना शुरू हो गए हैं।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

बता दें कि पिछले हफ्ते ही यामाहा ने आर15 वी3 के बीएस-6 वेरिएंट का खुलासा किया था, जिसके बाद अब इस कार को कंपनी डीलरशिप में उपलब्ध करा रही है।यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

बताय जा रहा है कि नए बीएस-6 वेरिएंट की कीमत बीएस-4 वेरिएंट से 4,400 रुपये अधिक होगी। आर15 वी3 बीएस-6 की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है।

यामाहा आर15 बीएस-6 डीलरशिप में आना हुई शुरू, जानिये कीमत, फीचर्स सहित अधिक जानकारियां

जानकारों के अनुसार कंपनी ने बीएस-6 वेरिएंट की इंजन में बदलाव किया है लेकिन नए इंजन के पॉवर में कमी की गई है। दोनों बाइक में 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है।

Check Also

1 अप्रैल से आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार, महंगाई की मार झेलने को हो जाएं तैयारी

1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआती हो रही है। अप्रैल में आम आदमी …