Wednesday, March 29, 2023 at 12:31 AM

यहाँ देखे बाज़ार जैसा मशरूम बर्गर बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री

2 बन, 1 टेबलस्पून मक्खन, 150 ग्राम मशरूम, 1/3 कप स्प्रिंग ऑनियन, 1/3 कप प्याज, 1/2 टीस्पून लहसुन, 1/2 टीस्पून चाट मसाला, 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून हरा धनिया, नमक स्वादानुसार

मशरूम बर्गर बनाने की विधि

-सबसे पहले प्याज, मशरूम और लहसुन को स्लाइस में काट लें, मीडियम आंच पर पैन पर मक्खन गर्म करें।
-इसके बाद मक्खन के गरम होते ही इसमें लहसुन, स्प्रिंग ऑनियन और प्याज डालकर हल्का भून लें।

फिर मशरूम डालकर धीमी आंच पर पका लें, ध्यान रहे कि मशरूम पानी छोड़ेगा।

-इसके बाद मशरूम का पानी सूखने पर इसमें चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पकाएं और गैस बंद कर दें।

-फिर चाकू से बन के बीचों-बीच कट कर लें और बीच में मशरूम की फिलिंग भर दें, ध्यान रहे कि बन के दो हिस्से न हो जाएं।

-अब मीडियम आंच पर तवे पर मक्खन डालकर गर्म करें, इस पर बर्गर को एक तरफ से अच्छी तरह से सेंक लें।

तैयार बर्गर को प्लेट में उतार लें और इसी तरह से दूसरा बर्गर भी सेंक लें। तैयार है मशरूम बर्गर, टोमैटो और चिली सॉस के साथ सर्व करें।

Check Also

अंगूर खाना पसंद करते हैं तो क्या आप जानते हैं काले और हरे अंगूर में अंतर ?

हरे अंगूर की तुलना में काले अंगूर की कीमत थोड़ी अधिक होती है, हालांकि स्वाद …