Saturday, December 2, 2023 at 8:49 AM

मैथ्स का सवाल हल कर रहे 6 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा, मां देखकर हुई हैरान, देखें Video

जरा हटके. मार्केट में एक से एक एडवांस डिजिटल डिवाइस आने के साथ-साथ बच्चे भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। कई बार तो उनकी जो बातें बड़ो-बड़ो को मालूम नहीं होती, वह बच्चों को मालूम होती है। लेकिन बहुत से बच्चे इनका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया है कि अमेरिका के न्यू जर्सी का रहने वाला एक छह साल का बच्चा अमेजन के डिजिटल असिस्टेंट अलेक्स (Alexa) की मदद से मैथ्स के प्रश्न हल कर रहा है। उसे ऐसा वक्त उसकी मां देख लेती है।

ट्विटर पर ये वीडियो Yerelyn Cueva नाम की महिला ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Yerelyn Cueva द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका छह साल का बेटा जेरियल अपना होमवर्क कर रहा होता है, तभी वह अचानक एलेक्सा से पूछता है कि “What’s five minus three?” (पांच में से तीन घटाओ तो क्या आएगा)

Yerelyn ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया, ‘जेरियल रोजाना जिस तरह से होमवर्क करता है, उस दिन भी वह उसी तरह होमवर्क करने बैठा हुआ था, मैंने उसे एलेक्सा से मैथ्स का प्रश्न पूछते देखा, इतना ही नहीं जवाब मिलने के बाद जेरियल ने बदले में उसे थैंक्यू भी कहा।’

इस वीडियो को 4.7 लाइक मिल चुके हैं और 1.3 लाख बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है।

Check Also

रूस: व्लादिमीर पुतिन ने कहा-“बगावत करने वाले ‘वैग्नर’ प्रमुख व उनके लड़ाकों पर कोई…”

रूस ने को कहा कि सरकार के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाली निजी सेना ‘वैग्नर …