बिग बॉस 13 के इस वीकेंड वार में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. इतना ही नहीं सलमान ने रश्मि देसाई के सामने अरहान खान का सच लाया. सलमान ने बताया कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. इस सच्चाई को सुनकर रश्मि पूरी तरह चौक गई और फूट फूटकर रोने लगीं
हालात बिगड़ने पर सलमान खुद घर में आते हैं और रश्मि को समझाते हैं. फिलहाल इसके बाद रश्मि और अरहान के बीच मामला सही होता दिखाई दिया लेकिन इस बीच एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें अरहान, रश्मि की पिछली लाइफ के बारे में बात करते नजर आए.