Tuesday, March 28, 2023 at 11:33 PM

‘बिग बॉस 13’ फराह खान को लेकर सलमान खान ने कही ये बात

 टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 13 (Bigg Boss 13) को खुद मेकर्स ने अब तक का सबसे पास सीजन घोषित कर दिया है हो भी क्यों ना
 इस शो पर आए दिन कोई न कोई घमासान या फिर ट्विस्ट देखने को मिल ही जाता है इसके साथ ही बिग बॉस के मेकर्स ने शो की सफलता को देखते हुए इस शो को पांच सप्ताह आगे बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया वहीं इस ऐलान के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) इस शो सलमान खान (Salman Khan) को रिप्लेस कर होस्ट करेंगी वहीं अब इन खबरों पर खुद फराह ने रिएक्शन दी है

फराह खान ने ऐसी खबरों को पूरी तरह नकार दिया है वेबसाइट बॉलीवुड जीवन के मुताबिक फराह खान ने एक साक्षात्कार के दौरान बोला कि ‘बिग बॉस 13 में सलमान को रिप्लेस करके मुझे होस्टिंग दिए जाने की समाचार महज अफ़वाह है’ उन्होंने बोला कि वो सलमान खान की स्थान नहीं ले रही हैं  ना ही बिग बॉस 13 के निर्माताओं ने उनसे सम्पर्क किया है

बता दें कि फराह खान ने बिग बॉस के सीजन 8 को होस्ट किया है इसके अतिरिक्त वो कई  रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं फराह खान भारतीय आइडल 7, इंडिया ज गॉट टैलेंट, कॉमेडी नाइट विद कपिल जैसे बड़े-बड़े शोज में कभी जज तो कभी होस्ट के दौर पर नजर आ चुकी हैं

बहरहाल, बात करें बिग बॉस 13 के लेटेस्ट एपिसोड की तो हाल ही में घर से कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा आउट हुए हैं  उन्हें कुछ समय के लिए अपनी उंगली की सर्जरी करवाने के लिए बिग बॉस के घर से छुट्टी मिली है वहीं पारस के घर से जाने के बाद कंटेस्टेंट के बीच इक्वेशन में फर्क देखने को मिल सकता है वैसे तो आसिम रियाज  सिद्धार्थ शुक्ला के बीच घमासान जारी है

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …