बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के अंदर आए दिन किसी ना किसी के बाहर जाने की समाचार आ रही है. जंहा एक तरफ दर्शकों का इंटरेस्ट शो की तरफ बढ़ रहा था वहीं अब सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वाले कंटेस्टेंट्स ही बाहर हो रहे हैं.
रिसेन्टली टास्क के दौरान संचालक के तौर पर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) मनमानी करते हुए नजर आते हैं. जिसके बाद घरवालों के बीच खूब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है. सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज व विशाल सिंह के बीच बहुत ज्यादा झड़प भी हुई थी. इसके बाद ये समाचार आई थी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बीमार होने के चलते बाहर चले जाएंगे. अब पारस छाबड़ा के लिए बुरी समाचार है.
बता दें कि आसिम रियाज (Asim Riaz) व सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की लड़ाई के बाद उनके फैंस एक को विजेता घोषित कर दूसरे को शो से निकालने की बात कर रहे हैं. वहीं पारस छाबड़ा की मनमानी से घर के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. बीते एपिसोड में हिन्दुस्तानी भाऊ, शेफाली जरीवाला व रश्मि देसाई पारस छाबड़ा के डिसीजन से गुस्साए हुए नजर आते हैं. अरहान खान भी पारस छाबड़ा पर अपना गुस्सा निकालते हैं. रश्मि देसाई अरहान को संभालने की प्रयास करती हैं लेकिन उन दोनों की भी लड़ाई हो जाती है. वैसे पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) घर से बाहर जा चुके हैं अब वो कब आएंगे इसकी कोई समाचार नहीं है.