Saturday, April 1, 2023 at 7:30 PM

बांबे बुलेट्स ने ओडिशा वारियर्स को 4-3 से हराकर भारतीय बॉक्सिंग लीग में स्थान किया सुरक्षित

बांबे बुलेट्स ने 1-3 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके सोमवार को यहां ओडिशा वारियर्स को 4-3 से हराकर बिग बाउट भारतीय बॉक्सिंग लीग (आईबीएल) के सेमीफाइनल में अपनी स्थान सुरक्षित की. बांबे बुलेट्स ने ठीक समय पर वापसी की व लीग चरण में 18 अंक के साथ अपने अभियान का समाप्ति किया.

बिग बाउट में पदार्पण कर रहे रोहित ने बुलेट्स के लिए दिन का पहला अंक बनाया. रोहित ने प्रमोद कुमार को हराया जबकि कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा), कैप्टन इनग्रिट लोरेना वालेंसिया (महिला 51 किग्रा) व नवीन बूरा (69 किग्रा) ने बाकी मैच जीतकर न सिर्फ अपनी टीम की शानदार वापसी दिलायी बल्कि उसे सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया. ओडिशा वारियर्स अच्छी आरंभ का लाभ उठाने में नाकाम रहा. उसकी तरफ से जैसमीन (महिला 57 किग्रा), दीपक (52 किग्रा) व संध्या रानी (महिला 60 किग्रा) ने जीत दर्ज की.

Check Also

सैमसन और बटलर की जोड़ी पर रहेगी इस बार फैंस की नजर, Rajasthan Royals ने की पूरी तैयारी

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 …