Wednesday, March 29, 2023 at 12:29 AM

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड के महान एक्टर अमिताभ बच्चन ने इसे सबसे बेहतर अनुभव बताया है.

बिग बी ने अपना ब्लॉग लिखकर पोस्ट किया, हिमाचल प्रदेश के अतिथि नवाज लोगों का स्नेह व प्यार जबदस्त रहा है. वे सम्मान करते हैं, मुस्कुराते हैं व गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. वे कई मौकों पर शर्मीले होते हैं. वे कम बोलने वाले होते हैं, मगर हमेशा शानदार स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश व मनाली को बेहतर देखभाल व लगाव के लिए धन्यवाद. यह सबसे अधिक प्रतिफल देने वाला अनुभव रहा है.

77 वर्षीय एक्टर वर्तमान में निर्देशक अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के लिए आलिया भट्ट व रणबीर कपूर के साथ हिमाचल प्रदेश की ठंड में शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग में फिल्म की शूटिंग से कुछ फोटोज़ भी साझा की हैं.

उनके द्वारा साझा की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिग बी एक जैकेट पहने हुए, काले चश्मे व एक पारंपरिक हिमाचली टोपी में नमस्ते करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …