Saturday, April 1, 2023 at 7:52 PM

फिल्म ‘तानाजी’ को लेकर अजय देवगन ने किया ये बड़ा खुलासा

अगले वर्ष 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही अजय देवगन की ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को मेकर्स ने मराठी में भी रिलीज करने का निर्णय लिया है.

फिल्म में अजय के अतिरिक्त शरद केलकर, सैफ अली खान, काजोल, शशांक शिंदे अहम किरदार में हैं. खास बात है कि यह अजय की 100वीं फिल्म होगी  2020 की आरंभ के साथ ही वे इंडस्ट्री में 30 वर्ष सारे कर लेंगे.

मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे के ज़िंदगी पर आधारित फिल्म को मराठी में रिलीज किया जाएगा. इसको लेकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने बताया कि कहानी का आईडिया विश्वस्तर का होने के कारण मेरा इरादा केवल हिंदी में रिलीज करने का था, लेकिन इसे मराठी भाषा में रिलीज करने का निर्णय अजय ने लिया. उन्होंने बोला था कि फिल्म हर मराठी घर तक पहुंचनी चाहिए. बताते चलें कि ओम द्वारा वर्ष 2015 में निर्देशित मराठी फिल्म को बेस्ट डेब्युटेंट का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

निर्देशक के अनुसार अजय मानते हैं कि फिल्म को दो भाषाओं में रिलीज करने से दर्शक भी बढ़ेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने इस बात पर खुशी जताते हुए बोला कि इस मराठी योद्धा की कहनी उसी की मातृभाषा में रिलीज करना सौभाग्य की बात है.

 

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …