Wednesday, March 29, 2023 at 12:52 AM

फिलिपींस: कई वाहनों की आपस में टक्कर होने के कारण चार बच्चों सहित छह लोगों की हुई मौत

दक्षिणी फिलिपींस के मिंडानाओ में शुक्रवार सुबह कई वाहनों की टक्कर में चार बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग चार बजे सुल्तान कुदरत प्रांत के तंकुरोंग सिटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। इस दुर्घटना में तो तिपहिया साइकिल, मोटरसाइक, पिकअप वैन और स्पोर्ट कार में भिड़ंत हो गयी।

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना में कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार और वैन काफी तेज रफ्तार में थे और उन्होंने तिपहिया साइकिल और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

महाराष्ट्र की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एक और ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। …