Saturday, April 1, 2023 at 7:04 PM

फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ शेयर की ये फोटो

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की गर्लफ्रेंड  सुपरमॉडल शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ भी ऐसा कुछ हो गया जिससे वो बाहर निकलने पर भी उन्हें लग रहा है डर.

हाल ही में एक घटना का अनुभव उन्होनें शेयर करते हुए बताया कि जिस तरह से सारे देश बलात्कार केस की घटनाओं से गुजर रहा है उसमें मुंबई भी सुरक्षित नही हैं. एक साक्षात्कार में शिबानी ने कहा, ‘जहां रोज इस देश में बलात्कार की घटनाए  हत्यायें तेजी से बढ़ रही हैं. ये बेहद निंदनीय  डरावना है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो रहा है,हम विकास के नाम पर कहां जा रहे हैं.‘ शिबानी ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने मुंबई में रहने वाले इन दस वर्षों में इतना असुरक्षित कभी नहीं महसूस किया.

उन्होनें उपर बीते एक डरावने पल को शेयर करते हुए बताया कि कुछ सप्ताह पहले मैं एक रेस्टोरेंट से बाहर आ रही थी तो मुझे मेरी कार नहीं मिल रही थी. व्यस्त सड़क पर चलने से मुझे आकस्मित भय लगने लगा. जबकि यये देर रात का समय नही बल्कि दिन की बात है. उस दौरान सड़क पर मैंने जो महसूस किया वो बेहद डराने वाला था. न जाने कितनी ही महिलाएं इस फीलिंग से रोज गुजरती होंगी.‘ उन्होंने कहा, ‘हम अपने घर में, अपने देश में  अपनी जमीन पर भी सुरक्षित नहीं हैं. मेरे लिए यह अब तक की सबसे हास्यास्पद बात है. स्त्रियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के मुद्दे में लगातार बढ़ोतरी आ रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.‘ हाल ही में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)  शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की सोशल मीडिया पर फोटोज़ वायरल हुई. इसमें ये दोनों सितारे क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट से होकर गुजरे. शिबानी दांडेकर ने इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया.

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …