Saturday, November 23, 2024 at 7:44 AM

प्रीमियर लीग: हैट्रिक लगाकर करियर का 805वां गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं.प्रीमियर लीग में टॉटेनहम के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाईटेड की ओर से खेलते हुए रोनाल्डो ने यह कमाल दिखाया. रोनाल्डो के तीन गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टोटेनहम को 3-2 से हरा दिया.

प्रीमियर लीग में  टॉटनहम के खिलाफ रोनाल्डो ने हैट्रिक लगाई थी. मैच के 12वें मिनट में अपने करियर का 805वां गोल किया. रोनाल्डो ने फ्रेड के पास पर शानदार शॉट मारा.

पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के महान खिलाड़ी जोसेफ बाइकन के नाम था. फीफा के रिकॉर्ड्स के मुताबिक उन्होंने कुल 805 गोल किए थे. बिकन अपने करियर में नौ क्लबों की ओर से खेले जिसमें उन्होंने 652 गोल किए.

रोनाल्डो प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.  रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने पिछले साल ईरान के अली दार को पछाड़ कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अली ने 109 गोल किए थे. हालांकि अब तक रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए 115 गोल कर चुके हैं.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …