Wednesday, March 29, 2023 at 12:17 AM

प्रीता को पाने के लिए पृथ्वी उठाएगा बड़े कदम ,क्या मिल पायेगी प्रीता जानिए ?

कुंडली किस्मत के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी प्रीता के घर से भाग गया है. पृथ्वी तय करता है कि प्रीता करण की पत्नी होने का एहसास कभी नहीं भुला सकती इसलिए उसे इस बारे में कुछ करना होगा. वो तय करता है कि प्रीता को पाने के लिए उसे करण को जान से मारना ही होगा

 

वहीं प्रीता करण के कमरे में है जहाँ करण को प्रीता के होने का एहसास हो जाता है. करण, प्रीता के वेटर के दस्ताने उतारता है. करण, प्रीता का हाथ पकड़ता है  उसे तुरंत पता चल जात है कि वेटर के रूप में  कोई नहीं बल्कि उसकी प्रीता है. इस दौरान करण  प्रीता दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए बेहद प्यार नजर आता है. आज का एपिसोड बहुत ज्यादा मसालेदार होने वाला है जहां एक ओर पृथ्वी प्रीता को पाने के लिए करण की जान का प्यासा है वहीं करण चाहकर भी प्रीता को भुल नहीं पा रहा है.

अब देखना होगा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी क्या करण  प्रीता एक हो पाते हैं या नहीं. वहीं पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि सृष्टि, माहिरा के मेकअप को बर्बाद कर देती है  बाथरूम में उसकी सफाई करते हुए उसका इंतजार करती है.

प्रीता सृष्टि को खोजते हुए लूथरा हाउस में प्रवेश करती है. जहां उसने एक वेटर के रूप में कपड़े पहने हैं, इसलिए करण जूस मांगने के लिए उसकी ओर बढ़ता है. प्रीता घबरा जाती है  उस पर जूस बिखेर देती है. प्रीता खुद को गलती से करण के सामने प्रीता के रूप में प्रस्तुत करती है हालांकि बाद में वो करण से कहती है कि उसने अपना नाम प्रीतम बताया है. वहीं सृष्टि माहिरा को बाथरूम में बंद कर देती है  जोर से संगीत बजाती है ताकि कोई भी उसे सुन न सके.

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *