Tuesday, March 28, 2023 at 11:58 PM

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पानीपत पर किया बड़ा फैसला जानिए क्या है वो ?

अर्जुन कपूर, सजंय दत्त  कृति सनोन स्टारर फ़िल्म ‘पानीपत’ को लेकर विवादों रुक नहीं रहे है. अफ़गानिस्तान के लोगों के बाद अब राजस्थान के लोग भी नाराज़ हो गए हैं. राजस्थान के कुछ हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. ख़बरों के मुताबिक भरतपुर के जाटों को यह फ़िल्म पसंद नहीं आई है. इस बीच राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बैन की मांग की है.

 

 

मंत्री ने ट्वीट कर फ़िल्म को बैन करने की मांग की. उन्होंने लिखा, ‘मेरा मानना है कि हरियाणा, राजस्थान  उत्तर हिंदुस्तान के जाट समुदाय में भारी विरोध को देखते हुए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, वरना कानून व्यवस्था बिगड सकती है.‘ इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘यह अत्यंत दुख की बात है कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरुष का चित्रण ‘पानीपत’ फ़िल्म में बेहद गलत ढंग से किया गया है.

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *