Saturday, December 9, 2023 at 12:01 AM

पंचकूला में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

हरियाणा में पंचकूला के एक गांव से दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर देर एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंचकूला के खटोली गांव में देर रात एक ही पारिवार के चार सदस्यों ने हत्या कर दी गई। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना मिलने के बाद फोरेंसिक टीम और पुलिस दल मौके पर पहुंच गई। इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन चार लोगों की हत्या की गई है उसमें एक बुजुर्ग महिला और तीन बच्चे शामिल हैं।

बुजुर्ग महिला का नाम राजबाला बताया जा रहा और वह बच्चों की दादी है। पुलिस फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Check Also

अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाला मुख्य आरोपी सटोरिया अनिल FIR रद्द करने के मामले में पहुंचा हाईकोर्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों …