Saturday, April 1, 2023 at 8:34 PM

न्यू ईयर वेकेशन में शैंपेन के साथ अकेली नजर आई प्रियंका, शेयर की ये हॉट फोटो

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस के संग न्यूयार्क में हैं. ये दोनों इन दिनों न्यू ईयर वेकेशन पर एक-दूजे के संग क्वालिटी टाइम स्पेंड. प्रियंका ने हाल ही में एक एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह समुद्र किनारे अपने पति निक के साथ बैठी हुई नजर आई थीं. इस फोटो के बाद अब प्रियंका ने अपनी फोटो शेयर की है,जिसमें शैंपेन के साथ वह अकेली नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने बड़ा ही अजीब कैप्शन लिखा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा बातें की जा रही हैं.

प्रियंका द्वारा शेयर की गई इस फोटो में वह अकेली नजर आ रही हैं. वह अपने हाथ में शैंपेन लिए हुए नजर आ रही हैं. आंखों पर गॉगल लगाए हुए वह कहीं दूर देख रही हैं. हालांकि फोटो देखकर लग रहा है कि वह अपनी शैंपेन की ग्लास को ही देख रही हैं. इस दौरान प्रियंका वाइट शर्ग कैरी किया हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है कि ” सो नो कम्पलैन। । .

प्रियंका के इस कैप्शन का क्या मतलब है ये बात तो वहीं बता सकती हैं. बरहाल उनकी यह फोटो उनके फैंस का बेहद पसंद आ रही है व उनके फैंस इस फोटो को लाइक कर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. इस फोटो पर एक उपभोक्ता ने कमेंट करते हुए लिखा कि बेहद खूबसूरत, तो वहीं एक ने लिखा है कि शैंपेन की कोई समस्या नहीं.

 

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …