बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने गानों के अतिरिक्त एक कॉमेडियन के कारण भी बहुत ज्यादा चर्चा में हैं.
कुछ ही दिनों पहले एक कॉमेडी शो में गौरव गेरा व कीकू शारदा ने नेहा कक्कड़ के कद व गानों का बहुत ज्यादा मज़ाक बनाया था जिससे वो बहुत ज्यादा ज्यादा नाराज़ हो गई थीं. नेहा कक्कड़ ने उनके इस मज़ाक पर नाराज़गी जताते हुए कई बातें सुनाई थीं जिसके बाद अब गौरव गेरा ने उनसे माफी मांगी है.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक बयान में पम्मी प्यारेलाल एक्टर गौरव गेरा ने नेहा कक्कड़ से माफी मांगी है. गौरव ने कहा, मैं उन्हें हर्ट नहीं करना चाहता था, मैं उनका फैन हूं, मुझे उनके गाने का उपाय बहुत ज्यादा पसंद है, उनके गाने पार्टी की जान हैं, चाहे मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता फिर भी जब भी हम मिलते हैं मैं उऩ्हें ग्रीट करता हूं, उनका टैलेंट सराहनीय है, मैं कौन होता हूं कुछ भी साबित करने वाला, नेहा के इंस्टाग्राम में 30 लाख फॉलोवर्स हैं जो कि उन्हें बताते हैं कि उन्हें कितना प्यार किया जाता है, मेरी कोई औकात नहीं है कि मैं उन्हें कुछ कहूं, मेरी व कीकू की भी हाइट कम है.
आपको गौरतलब है कि कीकू शारदा व गौरव ने एक कॉमेडी एक्ट किया था जिसमें उनके साथ एक कद का कॉमेडियन नेहा कक्कर की किरदार निभा रहा था. इस एक्ट में नेहा के भूमिका को बहुत ज्यादा अजीब बताया गया था. साथ ही उनके गानों व कद का भी मज़ाक बनाया गया था.