Tuesday, March 28, 2023 at 11:04 PM

नेपाल में 13वीं सैफ गेम्स में हैंडबाल टीम ने किया जशन ,रचाया इतिहास जानिए क्यों ?

नेपाल में 13वीं सैफ  गेम्स में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. फाइनल मैच में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने नेपाल को 35-21 से पराजित किया. भारतीय हैंडबाल महिला की 16 सदस्यीय टीम में 6 महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की शामिल थी. जिनका हर मैच में शानदार प्रदर्शन रहा.

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव  आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि टीम ने पहले मैच में हिंदुस्तान के पाक को एक तरफा मुकाबले में 45-23 से हराया. सेमीफाइनल मैच में बांग्ला देश को भी एकतरफा मुकाबले में 41-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की निधि शर्मा, दीपशिखा, मेनिका पाल  प्रियंका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा है. प्रशिक्षण शिविर के बाद  6 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ.

Check Also

रवि शास्त्री ने किया आलोचकों का मुंह बंद, बताया टीम इंडिया का ये खास प्लान

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *