Saturday, April 1, 2023 at 8:27 PM

निकहत व मनदीप ने नार्थईस्ट राइनोज को दिलाई जीत

कप्तान निकहत जरीन  मनदीप जांगड़ा के दम पर नार्थईस्ट राइनोज ने बिग बाउट भारतीय बॉक्सिंग लीग में बांबे बुलेट्स पर 4-3 की करीबी जीत दर्ज की. इस जीत से नार्थईस्ट की टीम 15 अंक के साथ चौथे जगह पर पहुंच गई. बांबे बुलेट्स के 14 अंक है.

सोलह वर्षीया अंबेशोरी देवी (57 किग्रा)  अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को वेरन (75 किग्रा) ने भी नार्थईस्ट राइनोज के लिए जरूरी अंक अर्जित किए. मणिपुर की 16 वर्ष की मुक्केबाज अंबेशोरी ने प्रिया कुशवाहा को हराया. वेरन ने प्रयाग चौहान को परास्त किया.  निकहत ने स्त्रियों की 51 किग्रा हिंदुस्तान वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्रिट लोरेना वालेंसिया को हराया. इसी तरह जांगड़ा ने 69 किग्रा वर्ग में नवीन बोरा को शिकस्त दी.

Check Also

सैमसन और बटलर की जोड़ी पर रहेगी इस बार फैंस की नजर, Rajasthan Royals ने की पूरी तैयारी

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 …