Saturday, April 1, 2023 at 6:43 PM

धर्मेंद्र ने पहली बार शेयर किया ये विडियो

80 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं । वो अपना अधिकांश समय फार्म हाउस पर गुजारते हैं 

 धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं । अक्सर अपने फार्म हाउस से फोटोज़ शेयर करते हैं । इस बार धर्मेंद्र के बंगले की झलक देखने को मिली .

जी हां, धर्मेंद्र ने सोशल मीडिय पर एक वीडियो शेयर किया है । इसमें उन्होंने अपना बंगला दिखाया । धर्मेंद्र के बंगले का वीडियो देख आप खुद समझ जाएंगे कि इसकी मूल्य करोड़ों में होगी । बड़ी-बड़ी मूर्तियों के साथ फव्वारे का नजारा बेहद शानदार लग रहा था. वीडियो में बंगला दिखाने के बाद धर्मेंद्र भी नजर आए । वो मेथी का पराठा  चाय का मजा लेते दिखे थे । वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, “ये सब कुछ उसने दिया है, जो चुपचाप एक दिन ले जाएगा । वो जिंदगी बड़ी खूबसूरत है दोस्तों, जियो इसे जी जान से जियो । लव यू । चीयर अप .

उनके वीडियो पर एक फैन्स ने लिखा: “मॉर्निंग पाजी । जिंदगी को जीना तो पाजी हमने आप से सीखा अच्छा इंसान कैस बना जाता है । लव यू धरम पाजी .” धर्मेंद्र का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो को 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र का वास्तविक नाम धरम सिंह देओल है । धर्मेंद्र का बचपन साहनेवाल में गुजरा । धर्मेंद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे । धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था । उनकी आखिरी फिल्म ‘यमला-पगला-दीवाना फिर से’ थी .

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …