Saturday, April 1, 2023 at 6:35 PM

दिशा पाटनी के इस नए लुक ने मचाया कहर

पोर्टिको न्यूयॉर्क कलेक्शन ‘जस्ट अस’ और ‘मिक्स डॉन्ट मैच’ का चेहरा बन चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने बेडरूम गोपनीय को लेकर खुलासा किया है.

अभिनेत्री ने कहा, ‘पोर्टिको न्यूयॉर्क परिवार का भाग बन कर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. इसे यादगार रात बनाने के लिए  हर रात को ‘जस्ट अस’ के साथ अपनी पहली रात की तरह जश्न मनाना ही मेरा बेडरूम गोपनीय है.‘ बता दें कि दिशा का नाम एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ा जाता है.

वहीं अगर कार्य की बात करें तो दिशा वैसे अपनी आगामी फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री के उल्टा सुपरस्टार सलमान खान हैं. इससे पहले दोनों स्टार्स ने फिल्म ‘भारत’ में साथ कार्य किया था. दिशा पाटनी का बोलना है कि वह सलमान खान के स्टारडम से नहीं डरती हैं. दिशा से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि सलमान उन्हें फिल्म में ओवरशैडो कर देंगे. इस पर एक्ट्रेस ने बोला कि सलमान जैसे सुपरस्टार के साथ करना उनके लिए बहुत ज्यादा बड़ी बात है  वह मौका मिलने से बहुत ज्यादा खुश हैं  कभी भी सलमान खान के स्टारडम का भय नहीं लगा.

उन्होंने कहा—’नहीं मुझे नहीं लगता कि फिल्म एक सुपरस्टार से ओवरशैडो होने के बारे में है, हकीकत तो ये है कि मुझे लकी महसूस होता है, कि मुझे ये मौका मिला कि मैं उनके साथ कार्य कर सकूं, सलमान से ओवरशैडो होने के बारे में मेरे दिमाग में कभी विचार तक नहीं आया. मेरे लिए उनके साथ स्क्रीन शेयर करना खुद में एक बड़ी बात है. मैं फिल्म हिंदुस्तान में एक छोटा सा भूमिका करके भी बहुत ज्यादा खुश थी  अब उनके साथ पूरी फिल्म में नजर आना सपना हकीकत होने जैसा है. मैं अपना बेस्ट देने की पूरी प्रयास कर रही हूं. बताते चलें कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे मोस्ट वॉन्टेड भाई में सलमान  दिशा के अतिरिक्त रणदीप हुड्डा  जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका निभाएंगे.

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …