Tuesday, December 12, 2023 at 1:33 AM

दिवाली के बाद हवाई सफर हुआ महंगा

हिंदुस्तान में बीते दिनोंदिवाली त्योहार के चलते लगातार ही छुट्टियां पड़ी थी. जिसे लेकर रेलवे के साथ साथ एयरलाइंस कंपनियों ने भी लोगों को फेस्टिव आॅफर दिए थे.जानकारी के अनुसार बता दें कि इस समय राष्ट्र मेंदिवाली की छुट्टियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं  जो लोग अपने अपने घर गए हुए थे, वे अब अपने काम एरिया पर लौट रहे हैं. हाल में दिवालीकी छुट्टियों बाद दिल्ली, मुम्बई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता लौटने वालों को महंगा टिकट लेकर हवाई सफर करना पड़ रहा है.Image result for दिवाली के बाद हवाई सफर हुआ महंगा

यहां बता दें कि राष्ट्र की कई एयरलाइंस कंपनियों ने त्योहार के चलते लोगों को हवाई ​सफर करने के दौरान टिकिट में रियायत दी थी. लेकिन अब जब फेस्टिव सीजन चला गया है. तो एयरलाइंस कंपनियों ने टिकिट दर को बढ़ा दिया है. यहां बता दें कि लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को रविवार रात की फ्लाइट का टिकट 25 हजार रुपये में खरीदना पड़ा है.जिससे यात्रियों के होश उड़ गए हैं. वहीं दिवालीके बाद राष्ट्र के प्राय: सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों की काफीसंख्या देखी जा रही है.

गौरतलब है कि इस दीपावली हिंदू धर्म का मुख्य त्योहार है  इस त्योहार को लोग अपने परिवार के साथ ही मनाते हैं. इसके अलावादिवालीके बाद रविवार को सबसे ज्यादा उड़ानों पर दबाव देखा गया है  इसी वजह से रविवार को मुम्बई, पुणे आदि का किराया 30 हजार रुपये पार कर गया. वहीं लखनऊ से मुम्बई के लिए जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट की टिकट दर 21,827 रुपये तक पहुंच गई. यहां बता दें कि त्योहार के बाद अब हवाई सफर करना महंगा पड़ सकता है.

Check Also

7 प्रतिशत टूटा अडाणी एंटरप्राइजेस का शेयर, निवेश से पहले देख ले पूरी रिपोर्ट

 अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में  गिरावट आई। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेस …